होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दूसरी पारी में भी चला ‘सर जडेजा’ की फिरकी का जादू, टेस्ट करियर में पहली बार किया कारनामा

वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू दूसरी पारी में भी सिर चढ़कर बोला। सर जडेजा ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नाच नचाया।
10:16 AM Nov 03, 2024 IST | Shubham Mishra
Ravindra Jadeja
Advertisement

Ravindra Jadeja IND vs NZ:  वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू दूसरी पारी में भी सिर चढ़कर बोला। सर जडेजा ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नाच नचाया। पहली इनिंग के बाद दूसरी पारी में भी जडेजा पांच विकेट अपने नाम किए। जड्डू के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है, जब एक ही मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा बेस्ट स्पेल भी फेंका है।

Advertisement

जडेजा का चला जादू

पहली पारी में 5 निकालने के बाद रविंद्र जडेजा ने दूसरी इनिंग में भी कीवी बल्लेबाजों की नाक में जमकर दम किया। जडेजा ने डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 13.5 ओवर के अपने स्पेल में जड्डू ने 55 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक ही मैच की दोनों इनिंग्स में पंजा खोला है। जडेजा की घूमती गेंदों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। जड्डू वानखेड़े के मैदान पर मेहमान टीम के लिए अबूझ पहेली साबित हुए।

टेस्ट करियर का दूसरे बेस्ट स्पेल

रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा बेस्ट स्पेल फेंका। जडेजा ने दोनों पारियों को मिलकर 120 रन खर्च करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में जड्डू ने 65 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। जडेजा ने टेस्ट में अपना बेस्ट स्पेल साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला था। जड्डू ने 110 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा से पहले यह कारनामा भारत के लिए सिर्फ आर अश्विन कर सके हैं।

Advertisement

174 पर सिमटी न्यूजीलैंड

रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जडेजा को दूसरे छोर से आर अश्विन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

Open in App
Advertisement
Tags :
IND vs NZRavindra Jadeja
Advertisement
Advertisement