whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ रणजी में धमाका

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाया है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 10 विकेट हॉल लिया है।
02:45 PM Jan 24, 2025 IST | Alsaba Zaya
रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ रणजी में धमाका

Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जडेजा सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया, जबकि दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने भी धमाका मचाते हुए दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट लिया।

Advertisement

पहली पारी और दूसरी पारी में जड्डू का धमाका

दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहा मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए जड्डू ने पहली पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने दिल्ली के स्टार बल्लेबाज सनत सांगवान, आयुष बदोनी और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने 10 विकेट हॉल लेकर तहलका मचाया। इस मैच में जड्डू ने कुल 12 विकेट लिए। पहली पारी में जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने 12.2 ओवर में 38 रन खर्च कर 7 विकेट झटके।

Advertisement

ऐसा था मैच का हाल

दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 271 रन बनाए थे। दूसरी पारी में दिल्ली ने और भी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया और केवल 94 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 15 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जडेजा की शानदार स्पेल ने दिल्ली को चारों खाने चित कर दिया।

Advertisement

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी तीन मुकाबले में जडेजा की ओर से शानदार गेंदबाजी देखी गई थी। उन्होंने आखिरी 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने 1 अर्धशतक भी बनाया था। टेस्ट करियर पर नजर डालें तो जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट भी झटके हैं। वहीं 197 वनडे मैच में उन्होंने 2756 रन बनाने के अलावा 220 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 74 टी-20 मैचों में 515 रन बनाने के साथ-साथ 54 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो