4 चौके, 6 छक्के..., RCB के नए बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में धमाका, तूफानी पारी खेलकर दिलाई जीत
Tim David BBL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए बल्लेबाज टिम डेविड ने बिग बैश लीग में अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। डेविड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। सिडनी थंडर्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए डेविड ने 38 गेंदों पर 68 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी के बूते हरिकेंस की टीम ने 165 रन के लक्ष्य को 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
टिम डेविड ने मचाया कोहराम
165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू वेड सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने, जबकि मिचेल ओवेन भी 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चार्ली वाकिम भी महज 16 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़ गए। निखिल चौधरी ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन 29 रन बनाने के बाद वो भी पवेलियन लौट गए।
हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े टिम डेविड ने इसके बाद मोर्चा संभाला। डेविड ने सिडनी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 38 गेंदों पर 68 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए डेविड ने अपनी पारी में 4 चौके और छह छक्के जमाए। डेविड को क्रिस जोर्डन का साथ अच्छा मिला और दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई।
वॉर्नर की पारी गई बेकार
सिडनी थंडर्स को 164 के टोटल तक पहुंचाने में डेविड वॉर्नर का अहम रोल रहा। वॉर्नर ने 66 गेंदों पर 88 रन की धांसू पारी खेली। पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान कुल 7 चौके जमाए और एक छोर को संभालकर खड़े रहे। हालांकि, टिम डेविड की पारी वॉर्नर की सूझबूझ भरी इनिंग पर भारी पड़ी। वॉर्नर के अलावा सिडनी की ओर से सैम बिलिंग्स ने 15 गेंदों पर 28 रन की अहम पारी खेली। होबार्ट हरिकेंस ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत का स्वाद चखा है, जबकि अब तक टीम को सिर्फ एक ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।