3 गेंद पर लगातार गिरे 3 विकेट, फिर भी नहीं मिली हैट्रिक; क्या कहता है नियम?
West Indies vs England 4th T20I: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच इन दिनों टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला कि जिससे हर कोई हैरान है। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद ने गेंदबाजी करते हुए अपने एक ओवर में तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाए। लेकिन फिर भी उनको हैट्रिक नहीं मिली, जिसकी बड़ी वजह अब सामने निकलकर आई है।
3 लगातार विकेट, नहीं मिली हैट्रिक
चौथे टी20 मैच में स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद ने कमाल की गेंदहाजी का नजारा पेश किया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेहान ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। ये तीनों विकेट रेहान ने एक ही ओवर में हासिल किए थे। रेहान ने लगातार तीन गेंदों पर एविन लुईस, शाई होप और निकोलस पूरन को आउट किया था। लेकिन ये उनकी हैट्रिक नहीं मानी गई। दरअसल शाई होप रन आउट हुए थे नियम के अनुसार रन आउट वाला विकेट हैट्रिक में नहीं जुड़ता है, इसके चलते ही रेहान को हैट्रिक नहीं मिली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें पर्थ टेस्ट मैच में मिलेगा मौका
5 विकेट से वेस्टइंडीज ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जैकब ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से चार चौके और पांच छक्के निकले थे। इसके अलावा फिल साल्ट ने 55 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने इस बड़े लक्ष्य को एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया था।
वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में लुईस ने सात शानदार छक्के लगाए थे। इसके अलावा शाई होप ने 54 रनों की पारी खेली थी। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज को सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज 4-1 पर आ गई है। अब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: हो गया कंफर्म! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी