क्रिकेट से नहीं इस काम से हुई थी रिकी पोंटिंग की पहली कमाई, रोजाना मिलते थे इतने डॉलर
Ricky Ponting Birthday: क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का आज जन्मदिन है। रिकी पोंटिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को तस्मानिया में हुआ था। उनका पूरा रिकी थॉमस पोटिंग है। अपने सफल क्रिकेट करियर में पोंटिंग ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से कुछ रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाए हैं। पोंटिंग को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। हालांकि रिकी पोंटिंग ने पहली कमाई क्रिकेट से नहीं बल्कि किसी दूसरे काम से की थी।
ये था पोटिंग की पहली कमाई का जरिया
वैसे तो रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1995 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहला टेस्ट मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले रिकी पोंटिंग स्कोरबोर्ड क्रू के सदस्य थे, शेफील्ड शील्ड के मैच में पोंटिंग ने ये काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस काम के लिए पोंटिंग को रोजाना 20 डॉलर की कमाई होती थी।
ये भी पढ़ें:- अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शिकार बना था ये खिलाड़ी, सुनामी में बह गया था घर
सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले लिया था संन्यास
रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 168 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 51.9 की औसत से 13378 रन बनाए थे। इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। जिसमें उन्होंने 1509 चौके और 73 छक्के लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग का बेस्ट स्कोर 257 रन का था। उन्होंने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई एक टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास लेने का फैसला किया था। इस सीरीज के आखिरी मैच से पहले पोंटिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
साल 2002 में की थी शादी
रिकी पोंटिंग और रिआना कैंटर ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। जिसके बाद पोटिंग ने साल 2002 में रिआना से शादी करने का फैसला किया था। रिआना ने कानूनी पढ़ाई की थी और दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
ये भी पढ़ें:- आर अश्विन के संन्यास ने पूरे भारत को किया इमोशनल, जानें क्या बोले क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर्स