रिकी पोंटिंग को चुभा गौतम गंभीर का तीखा बयान, भारतीय हेड कोच पर अब यूं साधा निशाना
Gautam Gambhir Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने जोरदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने विराट कोहली पर किए गए रिकी पोंटिंग के बयान को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। भारतीय हेड कोच ने साफ शब्दों में कहा कि पोंटिंग का टीम इंडिया से क्या लेना-देना है, वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर फोकस करें। गंभीर के बयान ने अब तूल पकड़ लिया है और भारत-ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। गौतम के बयान पर अब पोंटिंग ने जवाबी हमला बोला है। पूर्व कंगारू कप्तान ने गंभीर को चिड़चिड़ा इंसान बता डाला है।
पोंटिंग पर बोला था गंभीर ने हमला
दरअसल, रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की थी। पोंटिंग के बयान को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर से सवाल दागा गया, तो भारतीय हेड कोच आगबबूला हो गए। गंभीर ने कहा, "इंडियन क्रिकेट से पोंटिंग का क्या लेना-देना है? वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचें। कोहली और रोहित काफी मजबूत इंसान हैं। उन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और वह भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे।" गंभीर के तीखी प्रतिक्रिया ने जमकर सुर्खियां बटोरी और इस बयान को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए।
गंभीर के बयान पर क्या बोले पोंटिंग ?
गौतम गंभीर के सनसनीखेज बयान पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जवाबी हमला बोला है। 7न्यूज के साथ बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि मैं उस बयान को पढ़कर एकदम हैरान था। हालांकि, मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं और वह एक चिड़चिड़े कैरेक्टर हैं। यही वजह है कि मैं उनकी प्रतिक्रिया से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं।" पोंटिंग ने कोहली को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, "कोहली को लेकर मैंने कोई हमला नहीं बोला था, बल्कि मैंने कहना का मतलब यह था कि ऑस्ट्रेलिया में विराट ने दमदार प्रदर्शन किया है और वह एक बार फिर यहां अच्छा खेल दिखाने को बेकरार होंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो वह खुद भी पहले के मुकाबले शतक नहीं लगाने की वजह से चिंतित जरूर होंगे।"