IPL 2024: आ गई ऋषभ पंत की वापसी की तारीख, सौरव गांगुली ने कर दिया ऐलान
IPL 2024 Rishabh Pant Return: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि अब सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है। जिसके बाद से फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं दूसरी तरफ पंत भी वापसी को लेकर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। इन दिनों ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
इस तारीख को पंत की वापसी संभव
दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की वापसी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि पंत ने खुद को फिट करने के लिए वो सब कुछ किया है जो उसको करना चाहिए था। जिसके बाद अब जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पंत को फिट घोषित कर सकता है। हमें उम्मीद है कि एनसीए 5 मार्च को पंत को क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे देगा। जिसके बाद हम कप्तानी को लेकर बात करेंगे। हम पंत को लेकर कोई लापरवाही नहीं करना चाहते हैं हम उसको लेकर काफी सतर्क भी है। क्योंकि अभी उसके सामने काफी करियर पड़ा है।
सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे पंत
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। बल्कि पंत एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद पंत 5 मार्च को ही दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से जुड़ सकते हैं। आईपीएल 2024 में एक बार फिर से पंत कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। चोट के चलते पंत ने आईपीएल 2023 सीजन मिस कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंपी गई थी।
एक्सीडेंट के बाद इन बड़े टूर्नामेंट्स को पंत ने किया मिस
साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में पंत को काफी गंभीर चोटें लगी थी। जिसके बाद एक साल से भी ज्यादा समय तक पंत क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान पंत ने आईपीएल 2023, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट को मिस कर दिया था। लेकिन पंत अब एक बार फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, क्या ईशान किशन को मिलेगी जगह?
ये भी पढ़ें:- अभी तक नहीं निकली है ईशान की हेकड़ी! फिर से गलती सुधारने का मिला था मौका, लेकिन बल्लेबाज ने मार दी लात
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract से बाहर ईशान किशन को मिला कोच का साथ, बताया प्रतिभाशाली खिलाड़ी