IPL Mock Auction: 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, इस नई टीम का मिला साथ
Rishabh Pant IPL Mock Auction: 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत धूम मचाने वाले हैं। इसका सबूत जियो सिनेमा द्वारा आयोजित किए गए मॉक ऑक्शन में मिल गया है। मॉक ऑक्शन में पंत के नाम पर जमकर बोली और भारतीय विकेटकीपर ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। पंत के नाम पर मॉक ऑक्शन में कई टीमों ने बोली लगाई और आखिर में पंत को पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। 110.5 करोड़ के पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने वाली पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में पंत के नाम पर कुछ इसी अंदाज में बोली लगा भी सकती है।
पंजाब के हुए पंत
जियो सिनेमा के 'मेगा ऑक्शन वॉर रूम' में ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी के बीच जमकर होड़ लगी। पंत को टीम से जोड़ने के लिए सबसे कड़ी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच दिखाई दी। हालांकि, पंजाब आखिरी बोली लगाकर पंत को अपनी टीम से जोड़ने में सफल रही। पंजाब ने भारतीय विकेटकीपर के लिए 33 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाई। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगी बोली 24.75 करोड़ की लगी है, जो पिछले साल केकेआर ने मिचेल स्टार्क के लिए लगाई थी।
मेगा ऑक्शन में पंत होंगे मालामाल!
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के नाम पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। पंत इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। तीनों ही फॉर्मेट में पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसके साथ ही पंत के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 111 मैचों में पंत 148 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन ठोक चुके हैं। वह आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक जमा चुके हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ पंत कप्तान के तौर पर भी अच्छे विकल्प होंगे। उन्होंने आईपीएल में तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की है। माना जा रहा है कि पंत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिल सकती है।