होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ऋषभ पंत vs एडम गिलक्रिष्ट: 43 टेस्ट के बाद किसके आंकडे़ बेहतर, कौन किस पर भारी?

Pant vs Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिष्ट और ऋषभ पंत की अकसर तुलना होती रहती है। आइए जानते हैं 43 टेस्ट के बाद किसके आंकड़े बेहतर हैं।
12:06 PM Jan 08, 2025 IST | Mohan Kumar
Rishabh Pant vs Adam Gilchrist
Advertisement

Rishabh Pant vs Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिष्ट दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। लोअर ऑर्डर में उन्होंने अपनी तेज बैटिंग की वजह से खेल को पूरी तरह बदल दिया था। उनके तेज खेलने की वजह से ही उनकी तुलना भारत के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत से होती रहती है। गिलक्रिष्ट की तरह ही पंत ने भी टेस्ट में ज्यादातर छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग की है। पंत ने अपने करियर में 43 टेस्ट खेले, जबकि गिल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 96 टेस्ट खेले। आइए एक नजर डालते हैं कि 43 टेस्ट के बाद दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े कैसे थे।

Advertisement

पंत ने अब तक 43 टेस्ट में 42.11 की शानदार औसत से 2948 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 159 है। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 15 फिफ्टी जड़ी हैं। बात करें गिलक्रिष्ट की तो उन्होंने इतने ही मैच में 2897 रन बनाए थे। कंगारू विकेटकीपर ने शुरुआती 43 टेस्ट में बेशक पंत के मुकाबले कम रन बनाए, लेकिन उनका औसत बेहतर रहा। गिलकिष्ट ने इस दौरान 61 पारियों में 59.12 की औसत से रन बनाए। 43 मैचों में गिलक्रिष्ट ने आठ शतक और 16 फिफ्टी जड़ीं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट पंत के 73.62 के मुकाबले 82.53 का रहा।


यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के साथ-साथ गंभीर के लिए भी गुड न्यूज, BCCI जल्द सुनाएगा फरमान

दोनों खिलाड़ियों के बीच समानताएं

पंत और गिलक्रिस्ट दोनों ने ही लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। पंत ने अपनी ज्यादातर टेस्ट पारियां छठे या सातवें नंबर पर खेली हैं, जबकि गिलक्रिस्ट ने अपने करियर की 137 टेस्ट पारियों में से 100 पारी सातवें नंबर पर खेलीं। दोनों की बल्लेबाजी की स्थिति एक जैसी होने के चलते फैंस उनकी तुलना करते हैं। लेफ्टी होने के साथ-साथ दोनों ही खिलाड़ी की बैटिंग शैली आक्रामक बल्लेबाजी रही। गिलक्रिष्ट ने कई बार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के हाथ से मैच छीन लिया। यही दृष्टिकोण पंत का भी रहा है, जहां वो अटैकिंग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।

Advertisement

लोग अकसर करते हैं पंत-गिलक्रिष्ट की तुलना

पंत अभी अपने करियर की शुरुआती दौर में हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी पर काफी प्रभाव डाला है। उनका आक्रामक दृष्टिकोण टीम की बल्लेबाजी को फायदा पहुंचाता है। लोग बेशक पंत की गिलक्रिष्ट से तुलना करते हैं, लेकिन यह मानना होगा कि वो अभी भी उनके लेवल पर नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah का चोटों से है पुराना नाता, जानें कब-कब इंजरी ने चैम्पियन गेंदबाज को जकड़ा

Open in App
Advertisement
Tags :
Adam GilchristLatest Cricket NewsRishabh Pant
Advertisement
Advertisement