जय शाह के बाद रोहन जेटली नहीं बनेंगे BCCI सचिव, सामने आया बड़ा अपडेट
Rohan Jaitley: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे और 1 दिसंबर को नए आईसीसी चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे। माना जा रहा था कि शाह के हटने के बाद रोहन जेटली बीसीसीआई के अगले सचिव के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। लेकिन अब ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है।
रोहन जेटली के नाम पर लगा विराम
रोहन जेटली मौजूदा समय में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है। यानी अब साफ है कि वह बीसीसीआई के नए सचिव की रेस में नहीं है। पिछले कुछ महीनों से खबरें थीं कि वह नए बीसीसीआई सचिव बन सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने नामांकन भरकर नए बीसीसीआई सचिव की चर्चा पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका ने अपने 5 स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर, जानें वजह
दो दिग्गज मैदान में
डीडीसीए के नए अध्यक्ष पद के लिए रोहन जेटली के अलावा कीर्ति आजाद ने भी नामांकन दाखिल किया है। ये चुनाव 13 से 15 दिसंबर के बीच होंगे, जिसके नतीजे 16 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। पिछले चुनाव में रोहन जेटली 1558 वोटों से चुनाव जीते थे।
कीर्ति आजाद ने चुनाव से पहले रोहन जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उन्होंने डीडीसीए में खूब भ्रष्टाचार किए हैं।
वहीं दूसरी ओर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल के साथ बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह की जगह लेने के लिए सबसे आगे हैं। रोहन जेटली के बाद अब उनका नाम सबसे आगे है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली