whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल, बदला कोच, टीम से ड्रॉप और फिर रणजी में दांव पर साख, गांगुली जैसी रोहित की कहानी!

मुंबई टीम ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया है। रोहित की कहानी लगभग सौरव गांगुली जैसी ही रही है।
06:47 PM Jan 20, 2025 IST | Shubham Mishra
वर्ल्ड कप फाइनल  बदला कोच  टीम से ड्रॉप और फिर रणजी में दांव पर साख  गांगुली जैसी रोहित की कहानी
Rohit Sharma

Rohit Sharma Ranji Trophy: क्रिकेट के प्रति अगर दीवानगी रखते हैं तो टीम इंडिया के दादा के संघर्ष की कहानी आपको बखूबी याद होगी। दादा मतलब सौरव गांगुली। दादा ने 2003 में खेले गए विश्व कप में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था। हर तरफ टीम के प्रदर्शन और गांगुली की वाहवाही हुई थी। मगर वक्त की सबसे बड़ी खूबी तो यही है कि वो चाहे जैसा भी हो बदलता जरूर है। समय का चक्र पलटा और टीम इंडिया के खेमे में नए कोच ग्रेग चैपल की एंट्री हुई।

Advertisement

दादा के हाथ से कप्तानी छीन ली गई। प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए और गांगुली को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ड्रेसिंग रूम में भी दादा के रहते हुए खूब बवाल मचा। गांगुली को खुद को साबित करने के लिए रणजी के रण में उतरना पड़ा। दादा जैसी ही कहानी रोहित शर्मा के साथ घट रही है। इतिहास खुद को दोहरा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी साख बचाने और काबिलियत को साबित करने के लिए हिटमैन भी रणजी ट्रॉफी में खेलने उतर पड़े हैं।

दादा जैसी रोहित की कहानी

साल 2023 में भारत की धरती पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया, ठीक उसी तरह जैसे गांगुली की कप्तानी में साल 2003 में हुआ था। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता। मगर फिर समय का च्रक बदला और रोहित शर्मा की फॉर्म छूमंतर हो गई। कप्तानी पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे। इस बीच, नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी एंट्री हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है।

Advertisement

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच तक पहुंचते-पहुंचते हालात इस कदर बिगड़ गए कि रोहित शर्मा को कप्तानी और अपनी जगह दोनों छोड़नी पड़ गई। रोहित की टीम में मौजूदगी पर सवाल खड़े होते जा रहे हैं। हिटमैन के बल्ले से ना तो रन निकल रहे हैं और कप्तानी का हाल जो बेहाल है वो तो अलग है ही। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार, नए कोच की एंट्री, ड्रेसिंग रूम में बवाल की खबरें, खोई हुई फॉर्म और टीम से बाहर। रोहित की कहानी लगभग गांगुली जैसी ही चल रही है।

रणजी के रण में उतरेंगे रोहित

खराब वक्त के सामने ना तो दादा ने हथियार डाले थे और ना ही रोहित डालने वाले हैं। हिटमैन ठीक गांगुली की तरह ही अब रणजी के रण में उतरने को तैयार हैं। मुंबई टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें रोहित को जगह दी गई है। जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में रोहित शर्मा का नाम भी है।  भारतीय क्रिकेट में 17 साल बाद ऐसा होगा कि जब कोई कप्तान रणजी ट्रॉफी में खेलता हुआ दिखाई देगा।

रोहित जान चुके हैं कि रणजी के रण में उतरकर अब अपनी उस खोई हुई फॉर्म को हर हाल में हासिल करना ही होगा, वरना टीम में जगह और कप्तानी दोनों बचाना काफी मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि रोहित गांगुली की तरह ही कमबैक करेंगे और एक बार फिर उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात होगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो