लगातार मिल रही हार, फिर भी कप्तानी छोड़ने के मूड में नहीं रोहित! जानें क्या है वजह
Rohit Sharma: पहले घर में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी खतरे में है। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद से ही उनके उत्तराधिकारी को लेकर लगातार चर्चा जारी है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने रोहित की जगह कंगारू टीम के खिलाफ पर्थ और सिडनी में कप्तानी की थी। हालांकि रोहित फिलहाल कप्तानी छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और टॉप अधिकारियों को बता दिया है कि वह कुछ और महीनों के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं, जिसके बाद उनके इंटरनेशनल करियर पर विराम लगने की संभावना है। पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हिटमैन ने बोर्ड को बताया है कि इस साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके इंटरनेशनल करियर को जारी रखने की संभावना नहीं है। यदि सब कुछ प्लान के तहत हुआ तो रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
यह भी पढे़ं: क्या रोहित शर्मा करने जा रहे रणजी ट्रॉफी में वापसी? 10 साल का इंतजार हो सकता है खत्म
बुमराह की चोट कर रही BCCI को परेशान
हालांकि, बीसीसीआई के अधिकारी और सिलेक्शन कमिटी बुमराह को टीम का लंबे समय तक कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चोटों से बचने के लिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को संभालना भी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनका करियर प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि बीसीसीआई बुमराह की मदद के लिए एक सक्षम उप-कप्तान की भी तलाश कर रहा है। इसकी दावेदारी के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के नाम सामने आए हैं।
दो अलग-अलग कप्तान नहीं चाहता मैनेजमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजमेंट टेस्ट और वनडे के लिए दो अलग-अलग कप्तान नहीं चाहता है। सूर्यकुमार यादव को वनडे कप्तान नियुक्त करने पर भी विचार किया गया था, लेकिन वो फिलहाल भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि बुमराह को टेस्ट और वनडे दोनों की कप्तानी सौंपना टीम के लिए सही साबित हो सकता है, लेकिन उनकी लगातार चोट की समस्या अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20 के मैच कहां देख सकते हैं फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल