IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र
Rohit Sharma Captaincy: टीम इंडिया को अपनी ही धरती पर न्यूजीलैंड के हाथों शर्मसार होना पड़ा। कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारत को अपने ही घर में पहली बार इतनी बुरी तरह से किसी टीम ने रौंदा है। बेंगलुरु, पुणे और फिर वानखेड़े तीनों ही मैदान पर इंडियन बैटर्स का फ्लॉप शो जारी रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े नाम कीवी गेंदबाजों के आगे बेबस दिखाई दिए। बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन करने के साथ-साथ रोहित शर्मा बतौर कप्तान भी इस सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे। रोहित के कई फैसलों की जमकर आलोचना हुई। रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया का वो हश्र हुआ है, जो पिछले 55 साल में नहीं हुआ था।
55 साल में पहली बार ऐसा हश्र
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। तीनों ही मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम कॉम्बिनेशन और बैटिंग क्रम को लेकर लिए गए कई फैसलों की वजह से रोहित आलोचकों के निशाने पर रहे। कीवी टीम के खिलाफ सीरीज गंवाने के साथ ही रोहित के नाम बतौर कप्तान शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। रोहित पिछले 55 साल में भारत के पहले कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में घर में खेलते हुए टीम को एक कैलेंडर ईयर में चार हार का मुंह देखना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने से पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
इससे पहले साल 1969 में पटौदी की कप्तानी में टीम इंडिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर एक साल में चार हार का सामना करना पड़ा था। पटौदी की कैप्टेंसी में भारत को एक टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी, जबकि तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी।
साल 2024 में रोहित की कप्तानी
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी घरेलू सरजमीं पर सवालों के घेरे में है। बतौर कप्तान रोहित ने साल 2024 में 11 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को चार में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की अगुवाई में अपने ही घर पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच हार चुकी है। भारत की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में रोहित से आगे सिर्फ एमएके पटौदी ही हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 9 टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।