whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित-गौतम की BCCI के साथ अहम बैठक आज, BGT में मिली हार पर होगी समीक्षा

BCCI Meeting: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद आज बीसीसीआई की बैठक रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ होने वाली है।
12:30 PM Jan 11, 2025 IST | Vishal Pundir
रोहित गौतम की bcci के साथ अहम बैठक आज  bgt में मिली हार पर होगी समीक्षा
rohit sharma-gautam gambhir

BCCI Meeting: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस भी बाहर हो गई। जिसके बाद आज कोच गौतम गंभीर, कप्तान विराट कोहली और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ बीसीसीआई की बैठक होने वाली है।

Advertisement

शाम 5 बजे होगी बैठक

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आज शाम 5 बजे बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेंगे। बैठक का एजेंडा हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करना है। पांच मैचों की सीरीज में लगातार असफलताओं के बाद हिटमैन और विराट कोहली सहित टेस्ट में दिग्गजों का भविष्य पर भी तलवार लटक रही है।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy में पिछली बार कैसा था रोहित-विराट का प्रदर्शन? यहां देखें आंकड़े

Advertisement

गौतम गंभीर पर उठ रहे सवाल

राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। जबसे गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। लगभग 30 साल के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, वहीं अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 साल बाद हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि वह टीम चयन को लेकर रोहित और गंभीर चयनकर्ताओं से चर्चा भी नहीं कर रहे थे। रोहित शर्मा लगातार बल्ले से विफल होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। चाहे वह शीर्ष क्रम हो या मध्यक्रम हर जगह रोहित फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में रोहित के बल्ले से केवल 31 रन ही निकले थे, जिसके कारण भारतीय कप्तान को पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकती है जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो