IND vs AUS: रोहित शर्मा होंगे बाहर? मिल गया बड़ा हिंट, प्रैक्सिट सेशन के Video ने मचाई हलचल
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। रोहित के खेलने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर ने भी कोई जवाब नहीं दिया। वहीं अब टीम इंडिया के प्रैक्टिश सेशन के वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में न खेलने को लेकर बड़ा हिंट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखें रोहित
सिडनी में टीम इंडिया पांचवें टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं आज टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान की वीडियो और फोटो सामने आई हैं। इस दौरान स्लिप कैचिंग करने के दौरान की भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल स्लिप में कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए विराट कोहली, नीतीश रेड्डी, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को देखा गया। इस दौरान रोहित शर्मा नहीं दिखे, जबकि रोहित मैच के दौरान को स्लिप में ही फील्डिंग करते हुए देखा जाता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया जवाब
इसके अलावा एक दूसरी वीडियो में शुभमन गिल को भी कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह से मिलते हुए देखा गया। अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, हालांकि इस अभी तक भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
संन्यास की लगाई जा रही अटकलें
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिस मैच को कायदे से ड्रॉ होना चाहिए था, उस मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से रोहित शर्मा पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। बल्लेबाजी में तो रोहित पिछले लंबे समय से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बात अगर इस सीरीज की करें तो रोहित ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 31 रन ही बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट के बाद से रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ बाहर