IND vs AUS: 'तुम लोग मरवा दोगे मुझे...' रहाणे के रिटायरमेंट वाले सवाल पर रोहित का रिएक्शन वायरल
Rohit Sharma Reaction: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया, हालांकि मैच पांचवें दिन आकर खराब मौसम और बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। इस मैच के बाद टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, जो कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा। रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने ये बड़ा ऐलान किया। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने कप्तान रोहित शर्मा से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन को लेकर एक सावल पूछा, जिस पर रोहित का रिएक्शन अब काफी वायरल हो रहा है।
क्या था रिपोर्टर का सवाल?
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि, अब पुजारा, रहाणे और अश्विन अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे। इस सवाल पर हंसते हुए रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, "अरे भाई, खाली अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है। तुम लोग मरवा दोगे मुझे, वो दोनों एक्टिव हैं और कभी भी परफॉर्म करके वापस आ सकते हैं।"
ये भी पढ़ें:- गाबा टेस्ट के बाद WTC Final पॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव? समझे आगे का पूरा समीकरण
इस दौरे पर महज एक मैच खेल पाए अश्विन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आर अश्विन को टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया था। हालांकि अभी तक इस दौरे पर खेले गए तीन मैचों से अश्विन को महज एक ही मैच में खेलने के लिए मिला था। अश्विन को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और ये मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हो गया। इस मैच में अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए महज एक विकेट हासिल किया था।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अब 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच मेलबर्न में होगा। इस मैच को टीम इंडिया हरहाल में जीतना चाहेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के अगले दोनों मैच जीतने जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: आर अश्विन ने लिया रिटायरमेंट, गाबा टेस्ट के बाद फैंस को दिया झटका