IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के बाद इस भारतीय कप्तान ने लिया था संन्यास, क्या फिर दोहराई जाएगी वही कहानी?
India vs Australia 5th Test: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मिली हार के बाद टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं कई रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि रोहित जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि इसको लेकर रोहित शर्मा या बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। साल 2014 में टीम इंडिया के उस वक्त के कप्तान ने भी मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लिया था। अब फैंस को लग रहा है कि क्या एक बार फिर से वही कहानी देखने को मिलेगी?
मेलबर्न टेस्ट के बाद धोनी ने लिया था संन्यास
एमएस धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं साल 2014 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी उस वक्त एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे, वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में एक टेस्ट मैच खेला गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में खेला जाएगा पिंक टेस्ट, क्या है इसके पीछे की वजह?
जिसके बाद एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। ये मैच 30 दिसंबर को खेला गया था। ये मैच ड्रॉ हो गया था। हालांकि इसके बाद भी सीरीज का आखिरी मैच बचा हुआ था, जिसके लिए विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया था।
रोहित के संन्यास की चलने लगी बातें
वहीं इस बार टीम इंडिया को मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद से रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बातें तेज हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो बाद में ही पता चल पाएगा। पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में रोहित का खराब प्रदर्शन रहा है। हर मैच में रोहित रन बनाने के लिए तरस रहे हैं, जिसके बाद उनके शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें:- साल 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच