IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है कप्तान? लिस्ट में 3 नाम शामिल
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं कई रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी के 3 खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं।
1. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। बुमराह की कप्तानी देखकर हर कोई उनसे इंप्रेस भी हुआ था। ये साल टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के लिए काफी शानदार भी रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल, मैच विनर खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको कप्तानी करते देखा गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की थी। इसके अलावा रोहित के रहते गिल कई बार टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं। श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज के लिए गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था।
3. केएल राहुल
केएल राहुल में कप्तान वाली बेहतरीन क्वालिटी हैं। अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग पोजीशन भी लगभग तय हो जाएगी। साल 2022 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में राहुल को टीम इंडिया की पहली बार कमान मिली थी। उस वक्त विराट कोहली इंजर्ड थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में हेड-जायसवाल के बीच होगी ‘लड़ाई’, इस रिकॉर्ड के लिए मचेगी होड़