IND vs AUS: सिडनी में पलट जाएगा भारतीय क्रिकेट का इतिहास, रोहित शर्मा बनेंगे बदनसीब कप्तान!
Rohit Sharma Captaincy: सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को लेकर सामने आ रही खबर ने इंडियन क्रिकेट फैन्स को हिलाकर रख दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में रोहित भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित ने यह फैसला खुद लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। हिटमैन के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। बल्ले से रन नहीं निकल रहे और रोहित की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। रोहित पूरी तरह से बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं। सिडनी में अगर रोहित अंतिम ग्यारह में नहीं दिखे, तो भारतीय क्रिकेट का इतिहास पलट जाएगा।
रोहित बनेंगे बदनसीब कप्तान!
दरअसल, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टीम के कप्तान को बीच सीरीज में प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया हो। अब अगर सिडनी टेस्ट में रोहित के साथ ऐसा होता है, तो वह पहले बदनसीब भारतीय कप्तान बनेंगे। खबरें ऐसी भी सामने आई हैं कि रोहित के टेस्ट करियर का अंत मेलबर्न में ही हो चुका है और उन्हें फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका भी शायद ना मिले। कंगारू सरजमीं पर रोहित अब तक पांच पारियों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं और इस दौरान उन्होंने महज 6 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। रोहित का कॉन्फिडेंस मानो कहीं खो सा गया है और उनकी बेबसी शॉट्स में भी दिखाई दी है। अपनी अटैकिंग अप्रोच के लिए मशहूर रोहित मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 40 गेंदें खेल गए थे और उन्होंने रन कुल 9 रन बनाए थे।
बुमराह संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान सिडनी में जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी की थी। पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 295 रन से बाजी मारी थी। बुमराह की कैप्टेंसी की जमकर तारीफ हुई थी। बुमराह की अगुवाई में मिली जीत से रोहित शर्मा पर बतौर कप्तान और अधिक दबाव बना, जो मैदान पर साफतौर पर नजर भी आया। बुमराह का प्रदर्शन गेंद से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का रहा है। बुमराह चार टेस्ट मैचों में अब तक 30 विकेट निकाल चुके हैं।