टेस्ट में हवा हुए रोहित शर्मा के दिन! कप्तानी छोड़िए टीम में जगह बचाना हुआ मुश्किल
Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा का फ्लॉप शो थमने का नाम नहीं ले रहा है। कप्तानी के नाम पर रोहित को मौके पर मौके मिल रहे हैं, लेकिन टेस्ट में हिटमैन मानो रन बनाने की कला ही भूल गए हैं। ओपनिंग को छोड़कर नंबर छह की पोजीशन पर भी रोहित कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। एडिलेड की दोनों ही पारियों को मिलाकर रोहित सिर्फ 9 रन ही बना सके।
गाबा में हिटमैन से कुछ धमाकेदार प्रदर्शन की आस थी, मगर यहां भी भारतीय कप्तान टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। रोहित के बल्ले से महज 10 रन निकले और अपनी पूरी पारी के दौरान हिटमैन कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे परेशानी में दिखाई दिए। यह कड़वी सच्चाई है कि रोहित ना तो कप्तानी में खरे उतर रहे हैं और ना ही टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी उस दर्जे की दिखा दी, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।
रोहित को यह हुआ क्या?
रोहित शर्मा का हाल किस कदर टेस्ट में बेहाल है वो आंकड़ों के जरिए भी समझ लीजिए। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय कप्तान ने खेली पिछली 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। रोहित आठ बार तो डबल डि़जिट के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके हैं। हिटमैन के बल्ले से कुल 152 रन आए हैं और उनका बैटिंग औसत महज 11.69 का रहा है। अब अगर टीम की कप्तान इस कदर की फॉर्म में खेलेगा, तो सवाल उठना तो लाजिमी है। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर भी रोहित बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। आमतौर पर इस तरह की पिच हिटमैन को खूब रास आती है, लेकिन इस सीरीज में मानो रोहित रन बनाना ही भूल सा गए हैं।
कप्तानी पर खड़े हो रहे सवाल
बल्लेबाजी में तो रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हो ही रहे हैं, इसके साथ ही कप्तानी में भी वह कंगारू सरजमीं पर औंधे मुंह गिरे हैं। टीम कॉम्बिनेशन हो या फिर गेंदबाजी में फेरबदल हर तरह से रोहित की कैप्टेंसी फेल हो रही है। किस गेंदबाज को किस समय पर बॉलिंग अटैक पर लगाना है रोहित यह फैसला भी ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कप्तान रोहित का हर दांव फेल हो रहा है। बल्ले से नहीं निकल पा रहे रनों का प्रेशर रोहित की कप्तानी पर भी साफतौर पर दिख रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में शर्मसार होने के बाद अगर कंगारू सरजमीं पर भी टीम इंडिया की फजीहत हुई, तो रोहित के लिए कप्तानी और टेस्ट टीम में अपनी ही जगह बचाना मुश्किल हो सकता है।