IND vs NZ: किसकी वजह से हाथ से निकल गई सीरीज, पुणे की हार का गुनहगार कौन? कप्तान रोहित ने दिया जवाब
Rohit Sharma IND vs NZ: पुणे में टीम इंडिया शर्मसार हो गई। न्यूजीलैंड ने 69 साल का इतिहास पलटते हुए घर में घुसकर रोहित की पलटन को टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित कर दिया। बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो गेंदबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। कप्तान रोहित ना तो कैप्टेंसी में कुछ कमाल दिखा सके और ना ही उनका बल्ला कीवी गेंदबाजों को रोक सका। सीरीज गंवाने के बाद कप्तान रोहित बुरी तरह से निराश नजर आए। हिटमैन ने कहा कि यह पूरी टीम की नाकामी है और इसके लिए किसी एक बैटर या बॉलर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। गौतरलब है कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी थी।
हार का जिम्मेदार कौन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस हार से मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि हमने टेस्ट मैच हारने के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी है। यह पूरी टीम की नाकामी है। भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट में मिली हार के लिए किसी एक खिलाड़ी को गुनहगार बताने से साफतौर पर इनकार कर दिया। रोहित ने कहा कि हम एक टीम के तौर पर फेल हुए हैं। किसी एक बल्लेबाज या फिर गेंदबाज को दोषी ठहराना गलत होगा। हालांकि, रोहित ने माना कि पहली पारी में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही।
बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन पुणे की दूसरी पारी में जारी रहा। 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 245 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी बुरी तरह से फेल रहे और महज 8 रन बनाकर चलते बने। यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से रंग जमाया और 77 रन की दमदार पारी खेली। शुभमन गिल ने आगाज तो अच्छा किया, पर वह 23 रन बनाने के बाद मिचेल सैंटनर की फिरकी में उलझकर रह गए। विराट कोहली से टीम इंडिया और फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली एक बार फिर हर किसी का दिल तोड़ गए। विराट 17 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत अपना खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, सरफराज खान ने 9 और वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए।