अश्विन के बाद अगला नंबर किसका? इंग्लैंड दौरे से पहले लग सकती है संन्यास की झड़ी
Indian Cricket Team: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा। वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में अब भारतीय टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजरने वाली है। अब नए खिलाड़ियों को मौका मिलता हुआ दिख सकता है।
क्या टीम इंडिया में लगने वाली है संन्यास की झड़ी?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, "अगले साल टीम इंडिया को जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है। इस इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया में बदलाव की शुरुआत होने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस साल टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है।"
ये भी पढ़ें:- अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शिकार बना था ये खिलाड़ी, सुनामी में बह गया था घर
बदलाव के दौर में हुई थी कोहली जैसे खिलाड़ियों की एंट्री
साल 2012 और 2013 में भी टीम इंडिया इस तरह के बदलाव के दौर से गुजरी थी। जब टीम इंडिया के सीनियर और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने एक के बाद एक करके संन्यास ले लिया था। उस दौरान ही विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का मूल रूप से हिस्सा बने थे।
अश्विन के बाद अब कौन ले सकता संन्यास?
आर अश्विन के बाद अब कौन सा खिलाड़ी संन्यास ले सकता है फैंस के मन में ये सवाल काफी उठ रहा है। कई खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अब उनका टीम इंडिया में कमबैक काफी मुश्किल माना जा रहा है। जिसमें अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा भी खराब दौर से गुजर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: साल 2024 में दुनिया के 26 क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में 5 बड़े भारतीय भी शामिल