IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, चौथा टेस्ट खेलेगा स्टार बल्लेबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें चौथे मैच को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। चौथे टेस्ट मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। हालांकि चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है। क्या है मामला आइए जानते हैं।
चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
चौथे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा नेट अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान गेंद उनके पैर पर लगी और वह थोड़ी देर परेशानी में देखे गए। उन्होंने तुरंत बल्लेबाजी रोकी। इसके बाद हिटमैन ने फिजियो से ट्रिटमेंट लिया और बाद में आइस पैक बांधे हुए नजर आए। तब उनकी चोट को गंभीरता से लिया जा रहा था। माना जा रहा था कि हिटमैन चोट के कारण चौथा टेस्ट मैच मिस कर देंगे। हालांकि अब भारत के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि रोहित अब पूरी तरीके से फिट हैं और वह मेलबर्न टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर बात की। उन्होंने कहा कि मेरा घुटना पूरी तरीके से ठीक है। उनके बयान से साफ हो गया कि रोहित फिट हैं और वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
खराब फॉर्म में रोहित शर्मा
रोहित शर्मा खराब फॉर्म में हैं। उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो हिटमैन ने एक भी शतक नहीं लगाया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का बल्ला नहीं चल सका था। इसके अलावा रोहित ऑस्ट्रेलिया में भी अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने आखिरी 10 पारियों में 2,52,0,8,18,11,3,3,6 और 10 रन हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल