IPL 2024: जीत की पटरी पर लौटने के लिए RCB आजमाएगी खास टोटका! अगले मैच में करेगी ये बदलाव
KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 36वें मैच में रविवार, 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले 5 मैच में हार के बाद RCB इस मैच के बड़ा बदलाव करने जा रही है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि इससे RCB की किस्मत बदल सकती है।
ग्रीन जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी
दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में RCB ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। RCB ने एक्स पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ग्रीन जर्सी में नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "आशा है कि रंग बदलने से किस्मत में बदलाव आएगा! 21 तारीख को कोलकाता में मिलते हैं, 12वीं मैन आर्मी।"
IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन
IPL 2024 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। RCB अब तक 6 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में अगर फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे। IPL 2024 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को 6 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: फैंस के लिए आई खुशखबरी, जानें मोबाइल पर कैसे फ्री में देख पाएंगे विश्व कप
ये भी पढ़ें: Murali Sreeshankar: भारत को लगा बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुआ ये खिलाड़ी