होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

SA vs IRE: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ड्रॉप

SA vs IRE: आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टी 20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम से टेस्ट टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी को ड्रॉप कर दिया गया है।
11:31 PM Sep 12, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

SA vs IRE: 27 सितंबर से आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड टेस्ट टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके ना होने पर पॉल स्टर्लिंग के साथ लोर्कन टकर ओपनिंग कर सकते हैं।

Advertisement

टी20 में टॉप ऑर्डर को करना चाहते हैं बेहतर

टीम को लेकर आयरलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि इस दौरे पर हमारा ध्यान टी20 में हमारे टॉप ऑर्डर पर है। हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी वजह से हमने एंड्रयू बालबर्नी को बाहर कर दिया है। भले ही यह सीरीज सिर्फ दो मैचों के लिए हैं, लेकिन हम कुछ नया करना चाहते हैं। वनडे सीरीज के लिए एंड्रयू बालबर्नी को टीम में जगह मिली है। वो पॉल स्टर्लिंग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि एंड्रयू बालबर्नी ने अभी तक 110 टी20 खेलें हैं, इसमें उन्होंने 24।83 के औसत से 2392 रन बनाए हैं।

वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गेविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

Advertisement

आयरलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रीज, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

यहां देखें शेड्यूल:

Open in App
Advertisement
Tags :
SA vs IRE
Advertisement
Advertisement