SA vs PAK: 30 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह करिश्मा
SA vs PAK, 1st Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के एक गेंदबाज ने अपने पहले ही टेस्ट में विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है।
कॉर्बिन बॉश ने मचाया धमाल
पाकिस्तान को पहला झटका शान मसूद के रूप में लगा था। शान मसूद पहली पारी में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें साउथ अफ्रीका के 30 साल के गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने आउट किया। ये उनका डेब्यू मैच था। अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने शान मसूद को आउट कर दिया। इसी के साथ कॉर्बिन बॉश टेस्ट क्रिकेट में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है।
वो साल 2024 में वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और साउथ अफ्रीका के 30 साल के गेंदबाज त्सेपो मोरकी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि जब एक कैलेंडर ईयर में तीन गेंदबाजों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।
मुश्किल में पाकिस्तान की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान पहली पारी में मुश्किल में नजर आ रही है। पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए हैं। टीम के कप्तान कप्तान शान मसूद (17), सैम अयूब (14), बाबर आजम (4) और शकील (14) बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। टीम को बाबर आजम से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन वो भी इस टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप हो गए।
पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की टीम
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।
साउथ अफ्रीका: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश।