whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 गेंद पर बदल गया पूरा मैच, टी20 क्रिकेट का बना अनचाहा रिकॉर्ड, नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक मैच!

SA20 League 2025: साउथ अफ्रीका 20 लीग में रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी। हालांकि टीम मैच नहीं जीत पाई थी।
01:55 PM Jan 11, 2025 IST | Vishal Pundir
6 गेंद पर बदल गया पूरा मैच  टी20 क्रिकेट का बना अनचाहा रिकॉर्ड  नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक मैच
SA20 League 2025

SA20 League 2025: साउथ अफ्रीका 20 लीग के दौरान डर्बन्स सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। भले ही प्रिटोरिया कैपिटल्स इस मैच को हार गई हो, लेकिन टीम के दो बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से फैंस का जमकर मनोरंजन किया। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स ने काफी विस्फोटक पारियां खेली। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई थी।

Advertisement

मैच में बना अनचाहा टी20 विश्व रिकॉर्ड

इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य था। जिसका पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन ही बना पाई थी। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई थी, बावजूद इसके प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम इस मैच को 2 रन से हार गई थी।

Advertisement

अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में 11 साल के बाद ऐसा देखने को मिला है जब पहले विकेट लिए 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई और टीम को मैच हारना पड़ा। इससे पहले साल 2014 में रैम स्लैम टी20 चैलेंज मैच में हेनरी डेविड्स और डीन एल्गर के बीच 151 रन की साझेदारी हुई थी, फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 43 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और 3 चौके निकले थे। वहीं विल जैक्स ने 35 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- केएल राहुल को लेकर BCCI का ‘यू-टर्न’, अब इस सीरीज में खेलता दिख सकता है बल्लेबाज

आखिरी 6 गेंद पर पलट गया मैच

आखिरी ओवर में प्रिटोरिया कैपिटल्स को जीतने के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन नवीन उल हक ने कमाल की गेंदबाजी करके 6 गेंद पर 14 रन का बचाव किया। नवीन की पहली गेंद पर 1 रन, दूसरी पर 2 रन, तीसरी पर 2 रन, चौथी पर 4 रन, पांचवीं पर 1 रन आया। जिसके बाद प्रिटोरिया को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर नवीन ने महज 1 रन खर्च किया और डर्बन्स सुपर जायंट्स ने मैच को जीत लिया।

ये भी पढ़ें:- रोहित-गौतम की BCCI के साथ अहम बैठक आज, BGT में मिली हार पर होगी समीक्षा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो