कपिल देव- सुनील गावस्कर ने नहीं बल्कि इस दिग्गज ने जड़ा था पाकिस्तान में पहला वनडे शतक, खेली थी यादगार पारी

IND vs PAK: सुनील गावस्कर कपिल देव ने पाकिस्तानी सरजमीं पर पहला वनडे शतक नहीं जड़ा था। बल्कि ये कारनामा किसी और दिग्गज खिलाड़ी ने किया था। इस मुकाबले में भारत को हार का भी सामना करना पड़ा था।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलती है। दोनों टीमों के बीच अकसर हाईवोल्टेज ड्रामा देखनो को भी मिलता है। साल 2008 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच घरेलू सीरीज का आयोजन होता था। लेकिन अब दोनों टीमें केवल आईसीसी और एशियन इवेंट में आमने-सामने होती हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में कपिल देव या फिर सुनील गावस्कर ने नहीं बल्कि किसी और दिग्गज खिलाड़ी ने शतक जड़ा था. ये कारनामा साल 2004 में हुआ था।

इस खिलाड़ी ने जड़ा था पहला वनडे शतक

पाकिस्तान में पहला वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ये कारनामा 16 मार्च साल 2004 में पाकिस्तान दौरे पर किया था। सचिन ने रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में शोएब अख्तर, शब्बीर अहमद, मोहम्मद समी, शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाजों के आगे यादगार पारी खेली थी। मास्टर ब्लास्टर ने पारी के 30वें ओवर में 106 गेंद पर शतक पूरा किया था। तेंदुलकर ने 135 गेंदों में 17 चौकों, और 1 छक्का की मदद से 141 रनों की पारी खेली थी। सचिन का इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है।

सचिन ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब उन्होंने इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनिस, अब्दुल कादिर जैसे गेंदबाजों के सामने डट कर बल्लेबाजी की थी। तब अंदाजा लगाया जा चुका था कि सचिन अपना शुमार एक महान बल्लेबाजों की श्रेणी में दर्ज कराने वाले हैं।

ऐसा था मैच का हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 329/6 रन बनाए थे। पाक की ओर से यासिर हमीद ने 108 गेंद में 86 और शाहिद अफरीदी ने 58 गेंद में 80 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ ने इस मैच में 36 रन बनाए थे। भारत 48.4 ओवर में ही 317 रनों पर सिमट गया था।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज

Open in App
Tags :