कौन हैं साहिल पारख? जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जमाकर जिताया भारत को मैच
Sahil Parakh: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को खेला गया था। इस मैच में भारतीय अंडर 19 टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं की लंका लगा दी। भारत के जीत के हीरो रहे, साहिल पारख, जिन्होंने दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को तारे दिखा दिए। पारख ने इस मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान भी किया। अब पारख की पारी चर्चाओं में आ चुकी है।
साहिल पारख ने किया कमाल
17 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साहिल पारख ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का समा बांध दिया। पारख ने सलामी बल्लेबाज के रूप में नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 75 गेंदों में 109 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से मुकाबला जिताने में मदद की। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए। पारख ने 145.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर कंगारुओं की कमर तोड़ दी।
पारख का जन्म 7 जून 2007 को महाराष्ट्र के नासिक शहर में हुआ था। भारतीय अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व करने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र अंडर 19 टीम के लिए भी खेला है। साहिल पारख ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले धमाकेदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। साहिल को किसी फ्रेंचाइजी का साथ भी मिल सकता है।
ऐसा था मैच का हाल
दूसरे वनडे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 176 रन बनाए थे। टीम की ओर से एडिशन शेरिफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन उनकी रन बनाने की गति धीमी थी। उन्होंने 61 गेंदों में 39 रन बनाए।
वहीं 177 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने 22 ओवर में 177/1 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से साहिल पारख के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 50 गेंदों में 53 रन बनाए थे। इस दौरान कुंडू ने 9 चौके भी जड़े थे।
3 मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर भारत ने अपने अभियान को 2-0 से आगे बढ़ाया। भारत की नजर अब क्लीन स्वीप पर होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया आखिरी मुकाबला जीत कर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह