सईम अयूब ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज
Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब ने इस मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
सईम अयूब ने रचा इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सईम अयूब ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। सईम दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम 150 से कम टीम स्कोर के दौरान शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पाकिस्तान इस मैच में 146 रनों का पीछा कर रही थी।
ताबड़तोड़ शतक मारकर मचाई तबाही
अयूब ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ शतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली और 17 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम कर लिए। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 182.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर वनडे को टी-20 बना दिया।
पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्ब्बावे ने 32.3 ओवर में 145 रन बनाए थे। मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। वहीं 146 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया। अयूब के अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने भी 32 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों का भी इस मैच में जलवा देखने के मिला। अबरार अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि सलमान आगा को 3 विकेट मिले। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ 3 मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह