IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत नाथन मैकस्वीनी कर रहे थे, लेकिन अभी तक सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है, जिसके बाद प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी का पत्ता कटने वाला है। मैकस्वीनी की जगह अब दूसरे मैच विनर खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
सैम कोंस्टस को मिलेगा मौका
सैम कोंस्टस को टीम इंडिया और पीएम एकादश मैच के दौरान खेलते हुए देखा गया था। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए सैम ने शतक भी लगाया था। हालांकि उनको अभी तक ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था, लेकिन अब कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैम कोंस्टस को सीरीज का बाकी बचे दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया जा सकता है। सैम को मैक्सवीनी की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- SA vs PAK: बीच मैदान में भिड़ गए रिजवान और क्लासेन, सामने आया वीडियो
आज हो सकता है टीम का ऐलान
मेलबर्न में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आज ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एक बैठक की। जिसमें टीम को दोनों सलामी बल्लेबाजों को लेकर बातचीत हुई। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सवीनी का अभी तक इस सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। तीन मैचों में अभी तक इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें
बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले जाएंगे। अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक टीम और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। अब सीरीज का चौथा मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- ZIM vs AFG: टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, इन 7 खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका