कोहली पर जु्र्माना लगते ही Sam Konstas ने कर दिया बड़ा खुलासा, मैच रेफरी से हो गई चूक?
Virat Kohli-Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कोहली अपने बर्ताव को लेकर जमकर आलोचना झेल रहे हैं। 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को विराट कंधा मारते हुए आगे निकल गए, जिसके बाद विराट और कोंस्टास के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। बात इस कदर बढ़ गई कि अंपायर और उस्मान ख्वाजा को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मैच रेफरी ने विराट की गलती मानते हुए दिन का खेल खत्म होने के साथ ही उन पर जुर्माना ठोक दिया। कोहली की 20 प्रतिशत मैच फीस कट गई और एक डीमेरिट पॉइंट भी मिल गया। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोंस्टास ने अब जो खुलासा किया है उसने इस विवाद में नया मोड़ ला दिया है।
कोहली के बर्ताव पर क्या बोले कोंस्टास?
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब सैम कोंस्टास से विराट कोहली के बर्ताव को लेकर सवाल दागा गया। कोंस्टास ने इस विवाद पर जो जवाब दिया उससे हर कोई हैरान रह गया। 19 वर्षीय कंगारू बल्लेबाज ने कहा, "मैं अपने ग्लव्स ठीक कर रहा था और तभी अचानक कोहली मुझसे गलती से आकर टकरा गए। टेस्ट क्रिकेट और तनाव से भरी परिस्थितियों में ऐसी चीजें हो जाती हैं। मैं हर गेंद पर अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहा था और खुश हूं कि आज अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहा।" क्रिकेट जगत के लिए कोंस्टास का यह बयान थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि पूर्व क्रिकेटर्स के अनुसार कोहली ने कोंस्टास को जानबूझकर कंधा मारा था। सोशल मीडिया पर भी विराट को फैन्स ने आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर आलोचना की।
कोहली पर लगा फाइन
हालांकि, दिन का खेल खत्म होने के साथ ही मैच रेफरी ने विराट कोहली को इस विवाद में दोषी मानते हुए उन पर जुर्माना ठोक डाला। रेफरी ने कोहली की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने के साथ-साथ उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया। माइकल वॉन से लेकर इरफान पठान, सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी विराट के रवैये पर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने कहा कि कोहली कोंस्टास को कंधा मारने से बच सकते थे और फोटेज देखकर साफतौर पर ऐसा लगा कि यह उन्होंने जानबूझकर किया।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगा दिए हैं। अपने डेब्यू मुकाबले में ही कोंस्टास अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहे और उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रन की दमदार पारी खेली।