दो शतक, 2 डबल सेंचुरी... 8 दिन में लगा डाली रिकॉर्ड्स की झड़ी, 95 लाख में दिल्ली को मिला नायाब 'हीरा'
Sameer Rizvi: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक घरेलू खिलाड़ी के लिए 8.4 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे। सीएसके द्वारा इतने पैसे लुटाए जाने की वजह से हर कोई हैरान था। हर कोई इस युवा बल्लेबाज के बारे में जानने को बेताब था। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में जब मौका मिला, तो इस बैटर ने छक्के के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया। उस एक सिक्स ने इस बल्लेबाज की काबिलियत से उसी दिन हर किसी को परिचित करा दिया था। चेन्नई से मगर अपने हुनर का प्रदर्शन करने के ज्यादा मौके नहीं मिले और सीएसके ने यंग बैटर को रिटेन भी नहीं किया।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फिर इस बल्लेबाज का नाम आया। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत मानो खुल गई, क्योंकि एक साल पहले 8.4 करोड़ में बिकने वाले बैटर उन्हें सिर्फ 95 लाख में मिल गया। घरेलू टूर्नामेंट में पिछले 8 दिन में यही बल्लेबाज दो शतक और दो डबल सेंचुरी ठोक चुका है। दिल्ली के हाथ वो नायाब हीरा लग गया है, जो आईपीएल 2025 में टीम की तकदीर को पलटकर रख सकता है।
दिल्ली के हाथ लगा नायाब हीरा
यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि समीर रिजवी हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में समीर ने इन दिनों अपने बल्ले से धूम मचा रखी है। अंडर-23 स्टेट टूर्नामेंट में समीर के बल्ले से एक के बाद एक धांसू पारी निकल रही है। पिछले 8 दिन में समीर ने दो शतक और दो डबल सेंचुरी लगाकर सनसनी फैला दी है। त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मैच में समीर ने सिर्फ 97 गेंदों का सामना करते हुए 201 की विस्फोटक पारी खेली थी। इस इनिंग में 21 साल के युवा बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी। उन्होंने 13 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के जमाए थे।
इस पारी को अभी चार दिन भी नहीं हुए थे कि समीर ने अब विदर्भ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बौछार कर डाली। उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन की यादगार पारी खेली। इस पारी में समीर के बल्ले से फिर से चौके से ज्यादा छक्के निकले। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 सिक्स लगाए, तो 10 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भी पहुंचाया।
डबल सेंचुरी से पहले ठोके दो शतक
4 दिन में दो डबल सेंचुरी लगाने से पहले समीर रिजवी ने दो शतक भी लगाए। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में समीर ने 153 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि पुदुचेरी के खिलाफ भी उन्होंने 137 रन ठोके थे। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए समीर 6 मैचों में अब तक 242 की औसत और 172 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 728 रन जड़ चुके हैं।