T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट मिस कर सकता है स्टार खिलाड़ी
Sandeep Lamichhane: टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले नेपाल क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने वीजा इश्यू के कारण अमेरिका और वेस्टइंडीज की यात्रा नहीं कर पाएंगे। नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास ने संदीप लामिछाने का यूएसए वीजा खारिज कर दिया है। क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
संदीप लामिछाने ने एक्स पर लिखा, 'यूएसई एम्बेसी नेपाल ने वही किया जो उन्होंने 2019 में किया था, उन्होंने यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मेरा वीजा देने से इनकार कर दिया। दुर्भाग्य। मुझे नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों से खेद है।' बता दें कि नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप को हाल ही में हाई कोर्ट ने रेप के आरोपों से बरी किया था। ऐसे में उनका टी20 विश्व कप खेलने का रास्ता साफ हो गया था। कोर्ट के फैसले के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने संदीप को विश्व कप स्क्वॉड में शामिल करने का निर्णय लिया था।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी।
ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक-नताशा के बीच बढ़ी दूरी? ये 5 क्रिकेटर ले चुके हैं पहली पत्नी से तलाक
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाक टीम का चौंकाने वाला फैसला, धाकड़ गेंदबाज को किया ENG सीरीज से रिलीज