डरबन में संजू सैमसन का डबल धमाका, ठोका तूफानी शतक, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा नाम
Sanju Samson Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। संजू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक ठोक डाला है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। डरबन के किंग्समीड मैदान पर संजू ने मेजबान टीम के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों ओर एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए।
संजू का तूफानी शतक
टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। संजू ने अपनी पारी का आगाज ही जोरदार अंदाज में किया और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। संजू ने अपना अपना अर्धशतक महज 26 गेंदों पर पूरा किया। फिफ्टी जमाने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 21 गेंदों में पचास रन जोड़ते हुए शतक ठोक डाला। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सैमसन के बल्ले से निकला यह दूसरा शतक है।
पहले भारतीय बल्लेबाज
संजू सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भी बल्ले से जमकर कोहराम मचाया था। संजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। यानी सैमसन के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला है। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के महज चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।संजू ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान संजू ने चौके से ज्यादा छक्के जमाए। सैमसन के बल्ले से 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले।
रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी
संजू सैमसन ने शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की ओर से एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के जमाए। इससे पहले रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलेते हुए एक ही मैच में 10 सिक्स उड़ाए थे। भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज में संजू सैमसन सबसे बड़ा स्कोर बढ़ाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने डेविड मिलर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।