स्कॉटलैंड के गेंदबाज Charlie Cassell ने रचा इतिहास, डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Charlie Cassell World Record ODI Debut: क्रिकेट की दुनिया में नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा स्कॉटलैंड और ओमान के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में सामने आई। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के तहत स्कॉटलैंड के डंडी में खेले गए मुकाबले में चार्ली कैसल ने अपना पहला वनडे मैच खेला और उसमें गेंदबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने अपने डेब्यू में 7 विकेट चटका डाले। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया।
डेब्यू में चटकाए 7 विकेट
चार्ली कैसल डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका। उन्होंने 12वें ओवर में पहला ओवर फेंक पहली ही गेंद पर जलवा दिखाया। इस ओवर में उन्होंने पहली गेंद पर जीशान मकसूद को एलबीडब्ल्यू किया। उसके बाद उन्होंने दूसरी ही गेंद पर अयान खान को बोल्ड मारा। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए, लेकिन सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए चौथी गेंद पर खालिद कैल को आउट कर लगातार विकेट चटकाए। इसके बाद 14वें, 18वें, 20वें और 22वें ओवर में विकेट चटकाकर ओमान की टीम को नेस्तनाबूत कर दिया। चार्ली कैसल की शानदार गेंदबाजी के आगे ओमान की टीम महज 21.4 ओवर में 91 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसका पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 17.2 ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। चार्ली कैसल 7 विकेट चटकाकर डेब्यू में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
तोड़ डाला कागिसो रबाडा का विकेट
चार्ली कैसल ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा का विकेट चटकाया। रबाडा ने 9 साल पहले 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया था। रबाडा ने 8 ओवर में महज 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स भी डेब्यू में 6 विकेट चटका चुके हैं।
वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज
चार्ली कैसल इसके साथ ही वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले दुनिया के 7वें नंबर के गेंदबाज बन गए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के दिग्गज चामिंडा वास का नाम है। जिन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। वह वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी 12 रन देकर 7 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 15 रन देकर 7 विकेट, अफगानिस्तान के राशिद खान 18 रन देकर 7 विकेट, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 19 रन देकर 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू बिशेल 20 रन देकर 7 विकेट चटका चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Video: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन 15 खिलाड़ियों पर नजर