कौन हैं चार्ली कैसल? स्कॉटलैंड के गेंदबाज को किस्मत से मिला डेब्यू का मौका, बनाया विश्व कीर्तिमान
Who is Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के 29 साल के गेंदबाज चार्ली कैसल का नाम क्रिकेट हिस्ट्री बुक में दर्ज हो गया है। सोमवार को ओमान के खिलाफ डेब्यू करते हुए चार्ली ने 7 विकेट चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह वनडे डेब्यू में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अचानक आए इस अनजान गेंदबाज का प्रदर्शन देख क्रिकेटप्रेमी हैरान रह गए। लोग उनके बारे में इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे हैं। आखिर ये अनजान बॉलर कौन है, आइए जानते हैं...
किस्मत से मिला था मौका
चार्ली कैसल दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। चार्ली को जिस तरह से डेब्यू का मौका मिला, वह उनके लिए किस्मत खुलने जैसा था। दरअसल, कैसल को 7 दिन पहले 15 जुलाई को ही स्कॉटलैंड टीम में ओमान के खिलाफ मैचों के लिए शामिल किया गया था। उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस सोल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था। सोल ने व्यक्तिगत कारणों से इस सीरीज से नाम वापस ले लिया, लेकिन शायद कैसल या कप्तान रिची बेरिंगटन को नहीं पता था कि वह डेब्यू में ये कमाल कर देंगे।
चोट के बाद ऐतिहासिक वापसी
बेरिंगटन ने कैसल को डेब्यू कैप दी। उन्होंने उस दौरान कहा- "आप एक बहुत बड़े झटके से वापस आए हैं। एक साल तक जिस चोट ने आपको क्रिकेट से दूर रखा। आपको मैदान पर वापस आते देखना सुखद है। फोरफाशायर में आप जो करते हैं उसे देखना बहुत अच्छा लगता है।"
फोरफाशायर के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
चार्ली कैसल का जन्म एबरडीन में हुआ था। उन्हें 2024 सीजन के लिए उन्हें यूके के फोरफाशायर क्रिकेट क्लब ने साइन किया था। वर्तमान में सिडनी में रह रहे चार्ली ने 2022 में ईस्टर्न प्रीमियर लीग में फॉकलैंड सीसी के लिए खेला था। एक सीजन में वह यूएसए और यूएई के खिलाफ स्कॉटलैंड ए की टीम में भी शामिल रहे। जिसमें उन्होंने स्कॉटलैंड की ओर से खेलते हुए 682 रन बनाए और 44 विकेट लिए। चार्ली क्रिकेट एनएसडब्ल्यू प्रीमियर लीग में सिडनी यूनिवर्सिटी सीसी के खिलाड़ी रहे हैं।
बनाए ये रिकॉर्ड
चार्ली ने कागिसो रबाडा का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रबाडा ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ वह वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में दुनिया के 7वें गेंदबाज भी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: स्कॉटलैंड के गेंदबाज Charlie Cassell ने रचा इतिहास, डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Video: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन 15 खिलाड़ियों पर नजर