'...सम्मान के अलावा कुछ नहीं,' कप्तानी जाने के बाद शाहीन अफरीदी का पहला बयान; बाबर आजम के लिए कही ये बात
Pakistan Captaincy Controversy: पीसीबी ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने पाकिस्तान की कप्ताी शाहीन अफरीदी से लेकर एक बार फिर से बाबर आजम को बना दिया है। इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। शाहीन से कप्तानी छीनने के बाद पहले तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बयान दिया और अब शाहीन अफरीदी का भी रिएक्शन आ गया है। शाहीन ने बाबर आजम को लेकर बयान देते हुए पीसीबी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चलिए आपको बताते हैं शाहीन ने कप्तानी जाने के बाद क्या कहा।
ये भी पढ़ें:- भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज की होगी पाकिस्तान में एंट्री! PCB कर सकता है एक और बड़ा बदलाव
शाहीन के बयान पर बवाल
बता दें कि शाहीन अफरीदी ने कप्तानी जाने के बाद पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाया है। शाहीन ने कहा कि पीसीबी ने अपने वेबसाइट पर मेरे हवाले से बाबर आजम को कप्तानी सौंपने पर जो बयान दिया है, वह गलत है। शाहीन के इस खुलासे ने कप्तानी विवाद को और अधिक बढ़ावा दिया है। शाहीन के हवाले से पीसीबी के बयान देने पर तेज गेंदबाज काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि मैंने जो कभी कहा ही नहीं है, मेरे हवाले से वह भी कहा जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं पीसीबी ने शाहीन अफरीदी के हवाले से क्या बयान दिया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित ने जिन्हें दिया मौका, हार्दिक ने किया उन्हें बाहर; MI से नजरअंदाज हो रहे ये स्टार
पीसीबी ने शाहीन के हवाले से क्या कहा
शाहीन के हवाले से पीसीबी ने बाबर आजम को लेकर कहा कि 'मैं इन यादों और मौकों को हमेशा अपने भीतर संभालकर रखूंगा'। बतौर खिलाड़ी भी मेरा बाबर आजम को समर्थन करना कर्तव्य है। शाहीन के हवाले से आगे कहा कि मुझे बाबर की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। मैं बाबर की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। हम सभी एक ही हैं, हम सभी का लक्ष्य एक है कि पाकिस्तान को दुनिया की नंबर वन टीम बनानी है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी पीसीबी से काफी नाराज चल रहे थे।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: क्या 9 साल बाद लौटेगा ये भारतीय खिलाड़ी? मोहम्मद शमी की ले सकता है जगह
शाहिद अफरीदी ने भी दिया बड़ा बयान
शाहीन अफरीदी से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी कप्तान बदलने पर बयान दिया था। उन्होंने भी पीसीबी के इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था। लेकिन अगर पीसीबी को कप्तान बदलना भी था, तो बाबर आजम को नहीं, बल्कि मोहम्मद रिजवान को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी। इस तरह बाबर के कप्तान बनते ही विवाद जोरों पर है।