पाकिस्तान ने नए बैटिंग कोच का किया ऐलान, 55 साल के बुजुर्ग को मिली जिम्मेदारी
Shahid Aslam: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान को नया बल्लेबाजी कोच मिल गया है। पीसीबी आगामी जिम्बाब्वे दौरे से पहले शाहिद असलम को नेशनल टीम का नया बैटिंग कोच बनाने की घोषणा कर चुकी है। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज के मुताबिक शाहिद असलम नए बैटिंग कोच नियुक्त हुए हैं।
आकिब जावेद ने की सिफारिश
शाहिद असलम को व्हाइट बॉल कोच के लिए बैटिंग कोच बनाने की सिफारिश आकिब जावेद ने की है। आकिब हाल ही में व्हाइट गेंद क्रिकेट के हेड कोच नियुक्त हुए हैं।
टीम का हालिया प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है। पाकिस्तान को 3 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने पड़े। हालांकि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए तैयार पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान जिम्मबाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान 3 मैच की वनडे और 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है। 24 नवंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा, जबकि आखिरी वनडे मैच 28 नवंबर को खेला जाना है। वहीं टी-20 सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होने वाला है, जबकि आखिरी मुकाबला 5 दिसंबर से खेला जाएगा।
कौन हैं शाहिद असलम?
शाहिद असलम ने पाकिस्तान के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने 17 प्रथम श्रेणी मैच में 367 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा 16 लिस्ट A मैच में पूर्व खिलाड़ी ने 205 रन बनाए हैं। 55 साल के असलम ने 1994 से लेकर 1999 तक घरेलू क्रिकेट खेला है। फिलहाल वह कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं।
पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरे का पूरा कार्यक्रम
24 नवंबर: पहला वनडे, बुलावायो
26 नवंबर: दूसरा वनडे, बुलावायो
28 नवंबर: तीसरा वनडे, बुलावायो
1 दिसंबर: पहला टी20आई, बुलावायो
3 दिसंबर: दूसरा टी20आई, बुलावायो
5 दिसंबर: तीसरा टी20आई, बुलावायो
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर।
यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका