अहम वनडे सीरीज से बाहर हुए शाकिब अल हसन, बांग्ला टाइगर्स को लगा तगड़ा झटका
Shakib Al Hasan: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज में शाकिब अल हसन हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बांग्लादेश का ये धाकड़ ऑलराउंडर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। अनुभवी ऑलराउंडर को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
शाकिब अल हसन हुए बाहर
टेस्ट और टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जरिए अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं। लेकिन इससे पहले शाकिब अल हसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया। शाकिब को इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेली गई वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था।
चयन पैनल के सदस्य ने किया खुलासा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयन पैनल के एक सदस्य ने क्रिकबज से कहा कि शाकिब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और हमने अपनी टीम उसी के अनुसार तैयार की है।
वहीं दूसरे अधिकारी ने कहा कि शाकिब फिलहाल बांग्लादेश की ओर से खेलने के लिए सही स्थिति में नहीं हैं। वह फिलहाल अबु धाबी टी-10 लीग खेल रहे हैं। इस लीग में वह बांग्ला टाइगर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शाकिब इससे पहले घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहते थे।
लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश अपनी आखिरी वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज में शाकिब को शामिल नहीं किया गया है। बांग्लादेश के लिए शाकिब सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस लिहाज से भी बांग्लादेश के लिए ये बड़ा झटका है।
पहला टेस्ट हार चुकी है बांग्लादेश
वेस्टइंडीज दौरे पर फिलहाल बांग्लादेश 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश को 201 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से खेला जा रहा है। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से किया जाएगा, जिसका आखिरी मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज 19 दिसंबर से खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: 5 चौके, 9 छक्के…ईशान किशन ने उड़ाया तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा, 27 गेंदों में टीम को दिला डाली जीत