whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'जब आप घर पर खाली...'लगातार नजरअंदाज किए जाने पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी, जल्द वापसी का जताया भरोसा

शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में लगातार बल्ले और गेंद से धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया में जगह ना बना पाने की वजह से स्टार ऑलराउंडर काफी निराश है।
03:21 PM Feb 11, 2025 IST | Shubham Mishra
 जब आप घर पर खाली    लगातार नजरअंदाज किए जाने पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी  जल्द वापसी का जताया भरोसा
Shardul Thakur

Shardul Thakur: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों शार्दुल ठाकुर के नाम का डंका बज रहा है। विजय हजारे टूर्नामेंट में धमाल मचाने के बाद रणजी के रण में भी शार्दुल लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई की ओर से खेलते हुए हाल ही में शार्दुल ने हैट्रिक लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

Advertisement

गेंद के साथ-साथ टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर बल्ले से भी खूब महफिल लूट रहा है। हालांकि,शार्दुल बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच, शार्दुल ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब आप घर में बैठे होते हैं, तो निराशा होती ही है।

शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी

शार्दुल ठाकुर ने पीटाई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "जब आपको टीम में जगह नहीं मिलती है, तो जाहिर तौर पर निराशा होती है। इसके साथ ही जब आप घर पर खाली बैठे होते हैं और इस बारे में सोचते हैं तो बुरा लगता है। हालांकि, जब मैं एक बार मैदान पर उतर जाता हूं तो मेरा पूरा फोकस मैच पर होता है, चाहे फिर वो क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी, आईपीएल या फिर मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं। मेरे लिए हर मैच एहमियत रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस लेवल का है। मैं हमेशा ही अपना बेस्ट देना का प्रयास करता हूं।"

Advertisement

Advertisement

इंग्लैंड टूर के लिए सिलेक्शन की पूरी उम्मीद

शार्दुल के लिए रणजी ट्रॉफी का यह सीजन कमाल का रहा है। इस सीजन में अब तक वह 9 पारियों में 396 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 30 विकेट निकाले हैं। माना जा रहा है शार्दुल को जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। शार्दुल को भी इस बात का पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल। मुझे भरोसा है कि मैं भी टीम में जगह पाने का दावेदार हूं। मेरा अगला कदम टीम में जगह बनाना है। यही मेरा हमेशा गोल रहता है।" शार्दुल ने कहा कि वह इंग्लैंड टूर से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो