whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025: शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल का दावेदार

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
01:32 PM Feb 08, 2025 IST | Mohan Kumar
champions trophy 2025  शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी  इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल का दावेदार
Champions Trophy Shoaib Akhtar

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है, जहां 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी का दौर जारी है, जहां पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और सेमीफाइनल की दावेदार चार टीमों के नाम बताए हैं। उन्होंने इन चार टीमों में भारत और पाकिस्तान को भी शामिल किया है।

Advertisement

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप चार टीमों का दावेदार नहीं माना, लेकिन दावा किया कि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। इस टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमें भाग लेंगी। इस तरह से लगभग 3 दशकों में पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस बीच टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और इस तरह वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार नहीं मानते अख्तर

अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नहीं चुना है। इसके बजाय उन्होंने एक हैरानीभरा वाइल्डकार्ड ऑप्शन चुना है। उनका मानना ​​है कि अगर अफगानिस्तान मैच्योरिटी दिखाता है, तो वे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक में विराट कोहली का हाल बेहाल, इस मामले में ‘जीरो’ है दिग्गज बल्लेबाज

जायंट किलर के नाम से मशहूर है अफगानिस्तान

बता दें कि अफगानिस्तान लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज रहा है। अकसर जायंट किलर के रूप में जाने जाने वाले अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में कई ताकतवर टीमों को हराया है। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर रहा, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

सभी को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार

पूरी दुनिया 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि, अख्तर ने इस मैच में अपनी टीम को जीत का दावेदार बताया है। उनका मानना ​​है कि दोनों टीमों को फाइनल में फिर से भिड़ना चाहिए। अख्तर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को हरा देगा। मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान और भारत दोनों को टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो