'उनकी वायरिंग बदलनी होगी', पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर?
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले एक साल से सभी फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी पिछली दस पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है। इसकी वजह से वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इस साल उनका टेस्ट औसत 20 से कम है, जो हैरान करने वाला है। उनको अब पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से सलाह मिली है।
उन्होंने कहा, 'वह एक स्टार हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं। लेकिन नई मैनेजमेंट और नई मानसिकता के साथ उन्हें अपनी न्यूरोलॉजिकल वायरिंग बदलनी होगी क्योंकि नया मैनेजमेंट उन पर टी-20 इंटरनेशनल और वनडे को लेकर विचार नहीं करेगा। बाबर के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी वह समय और जगह है, जब उन्हें पाकिस्तान के लिए सबसे आगे रहना चाहिए। उन्हें इस टूर्नामेंट को डोमिनेट करना चाहिए और खुद को इस फॉर्मेट में साबित करने के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में तीन मैच जिताने वाले शतक जड़ने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।'
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान कौन? 2 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग
बाबर के रहते पाकिस्तान ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी
बता दें कि टेस्ट की तरह ही वनडे मैचों में भी बाबर की औसत में कमी देखने को मिली है। बाबर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऐतिहासिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पारी को संभालने और दवाब में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता अब तक उनके करियर की पहचान रही है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान ने उनके रहते सबसे बड़ी उपलब्धि 2017 में हासिल की, जब टीम ने फाइनल में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला एडीशन जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ खास नहींं कर सके बाबर
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल दौरे में वापसी की, जहां पाकिस्तान ने पिछले महीने तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेले थे। बाबर का बल्ला यहां भी नहीं चला और उनका संघर्ष जारी रहा। उन्होंने तीन टी-20 मैचों में सिर्फ 47 रन बनाए और वनडे सीरीज में 80 रन बनाए। कई अनुभवी क्रिकेटरों की ओर से बाबर को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह के बीच अख्तर ने उन्हें चेतावनी दी कि चूंकि पाकिस्तान के पास अकीब जावेद के रूप में नया लिमिटेड फॉर्मेट का कोच है, इसलिए उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा करने के लिए बड़ी संख्या में रन बनाने होंगे।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्लेबाज ने निकाला जमकर गुस्सा, 7 दिन में जड़ दिए दो शतक