IND vs ENG: शोएब बशीर ने दिखाईं यशस्वी जायसवाल को आंखें, फैंस का फूट पड़ा गुस्सा
Shoaib Bashir Stare Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनकी यशस्वी की धांसू बल्लेबाजी में उन्होंने एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। इसे देख इंग्लिश गेंदबाजों को पसीने आने लगे। वहीं यशस्वी से मार खाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर बुरी तरह तिलमिला गए। उन्होंने जैसे ही 21वें ओवर में यशस्वी को आउट किया, वे अपना आपा खो बैठे।
'जिसे घूर रहा है, उसने 700 प्लस रन बनाए हैं'
शोएब बशीर ने यशस्वी को आउट करने के बाद आंखें दिखाईं। उनका ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। बशीर का ये रिएक्शन देख फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने बशीर को जेंटलमैन गेम की इज्जत करने की सलाह दी है। एक्स पर इसे लेकर फैंस के कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक फैन ने एक्स पर लिखा- बशीर उस खिलाड़ी की ओर अंडरटेकर की तरह घूरकर देख रहा है, जिसने श्रृंखला में 700 से अधिक रन बनाए।
वहीं एक फैन ने 3 छक्कों का वीडियो शेयर कर लिखा- शोएब बशीर इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। तो वहीं एक फैन ने लिखा- मुझे पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर देंगे। एक फैन ने बशीर को आंकड़े बता दिए। फैन ने लिखा- शोएब बशीर के मुकाबले जयसवाल का औसत 92.5 और स्ट्राइक रेट 94.4 है।
बेहद महंगे साबित हुए शोएब बशीर
शोएब बशीर पहले दिन काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 11 ओवर में 64 रन लुटाए। इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया और दो मेडन ओवर भी फेंके। आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट में स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने एंडरसन के एक ओवर में बैक टू बैक 3 छक्के ठोक डाले थे। अब पांचवें टेस्ट में यशस्वी ने यही हाल शोएब बशीर का भी किया। उन्होंने नौवें ओवर में बशीर की गेंदों में 3 छक्के ठोक डाले।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मुशीर खान बने ‘घर के भेदी’; अपने ही भाई सरफराज खान को आउट करने का बताया तरीका
कौन हैं शोएब बशीर?
शोएब बशीर 20 साल के इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू किया था। जहां उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद रांची में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लिए थे। पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के इस स्पिनर को भारतीय वीजा मिलने में देरी हुई थी। जिस पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि वे एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यशस्वी का विकेट लेने के बाद अपनी खीज निकाली, उसने क्रिकेटप्रेमियों को निराश कर दिया है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, मनाते रहे सरफराज खान लेकिन फिर भी नहीं माने कप्तान
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का कमाल, गावस्कर और कोहली को छोड़ा पीछे; डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल