26.75 करोड़ रुपये मिलने के बाद श्रेयस अय्यर का धमाका, 182 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 ऑक्शन में श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें ऋषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया। पंत को 27 करोड़ रुपये मिले, जबकि अय्यर के खाते में 26.75 करोड़ रुपये आए। ऑक्शन में मालामाल होने के बाद अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गदर काट दिया। उन्होंने 182 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ खेली गई अय्यर की अर्धशतकीय पारी अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
श्रेयस अय्यर का धमाका
मुंबई की ओर से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया। उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और धुआंधार अर्धशतक जमा दिया। अय्यर ने 39 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 182.05 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मुंबई की जीत में अहम योगदान निभाया। अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के आगे ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली महाराष्ट्र के गेंदबाज बेबस दिखे।
इससे पहले मैच में अय्यर ने गोवा के खिलाफ तबाही मचाई थी। उन्होंने ऑक्शन से ठीक पहले 130 रनों की नाबाद पारी खेलकर गोवा के होश उड़ाए थे। ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया है। कप्तान बनने की रेस में भी वह सबसे आगे हैं। अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब भी जितवाया है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी संभाल चुके हैं। ऐसे में वह पंजाब की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
मुंबई ने जीता मुकाबला
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। टीम की ओर से निखिल नायक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वहीं अजीम काजी ने 23 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 17.1 ओवर में ही 172/5 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अय्यर के अलावा मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह