गाबा में Shubman Gill जीतेंगे दिल! 42 बनाते ही चकनाचूर करेंगे अपने ही गुरु का रिकॉर्ड
Shubman Gill Yuvraj Singh: पर्थ टेस्ट को मिस करने के बाद शुभमन गिल एडिलेड में जब लौटे थे, तो हर किसी को युवा बल्लेबाज से धमाकेदार पारी की आस थी। हालांकि, एडिलेड में अच्छी शुरुआत का फायदा गिल दोनों ही पारियों में नहीं उठा सके। एडिलेड में जो हुआ सो हुआ। गिल के पास अब गाबा में बल्ले से रंग जमाने का सुनहरा मौका होगा। शुभमन ने साल 2021 में टीम इंडिया को इसी मैदान पर मिली ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिल के पास अपने ही गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड चकनाचूर करने का बेहतरीन चांस होगा।
गिल के पास गुरु को पछाड़ने का मौका
दरअसल, वनडे और टी-20 के लाजवाब बल्लेबाज रहे युवराज का टेस्ट करियर इतना शानदार नहीं रहा। युवी ने 62 पारियों में सिर्फ 1900 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल 56 इनिंग्स में अब तक 1859 रन बना चुके हैं। गिल अगर गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट में 42 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह युवराज से आगे निकल जाएंगे। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली इनिंग में शुभमन ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह अपनी इस इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे। वहीं, दूसरी पारी में भी गिल 28 रन बनाने के बाद चलते बने थे। मिचेल स्टार्क की अंदर आती हुई गेंद के आगे टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया था।
गाबा में गिल ने जमाया था रंग
साल 2021 में टीम इंडिया ने 32 साल बाद गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड चकनाचूर करते हुए ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा था। शुभमन गिल ने इस जीत में अहम किरदार निभाया था। मैच की दूसरी पारी में गिल ने टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दी थी और चेतेश्वर पुजारा के साथ क्रीज पर डटे रहे थे। भारतीय युवा बल्लेबाज ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरे विकेट के लिए गिल ने पुजारा संग मिलकर 114 रन की अहम साझेदारी निभाई थी। भारतीय टीम शुभमन से गाबा के मैदान पर एक बार फिर ऐसी ही जबरदस्त इनिंग की उम्मीद करेगी। एडिलेड में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।