KKR vs SRH: सिल्वर डक का शिकार हुए श्रेयस अय्यर, जानें क्रिकेट में कितने प्रकार के डक होते हैं
IPL 2024, KKR vs SRH, Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सिल्वर डक का शिकार हुए। कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान पर सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ KKR टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। IPL 2024 के अपने पहले ही मैच में KKR की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर सस्से में पवेलियन लौट गया। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और सिल्वर डक का शिकार हुए।
सिल्वर डक पर आउट हुए श्रेयस
वेंकटेश अय्यर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 2 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। टी नटराजन की गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने श्रेयस अय्यर का कैच लपका। अय्यर की चोट के बाद वापसी हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें पीठ में कुछ दिक्कत हुई थी, इस कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे। रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भी अय्यर तकलीफ में नजर आए थे।
क्रिकेट में कितने प्रकार के डक
क्रिकेट में कई प्रकार के डक होते हैं। अगर कोई खिलाड़ी बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है तो इसके डायमंड डक कहते हैं। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा देता है तो इसके गोल्डन डक कहते हैं। इसके बाद सिल्वर डक आता है। इसमें बल्लेबाज दूसरी गेंद पर बना कोई रन बनाए आउट हो जाता है। साथ ही जब कोई प्लेयर बिना कोई रन बनाए तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटता है तो इसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: पंजाब किंग्स ने किया विजयी आगाज, ऋषभ पंत की गलती दिल्ली पर पड़ी भारी
ये भी पढ़ें: GT vs MI Head To Head: अपनी पुरानी टीम से भिड़ेंगे हार्दिक पांड्या, होगी कांटे की टक्कर; जानें आंकड़े
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: 454 दिन बाद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत क्यों हुए फेल?, मैच के बाद बताई वजह