होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

SL vs NZ: दूसरे टी20 के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी चोट, वनडे सीरीज से हुआ बाहर

SL vs NZ: टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है।
04:30 PM Nov 12, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

SL vs NZ: दो मैचों की टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा रविवार को दांबुला में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी करते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार (12 नवंबर)  को यह जानकारी दी।

Advertisement

इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

श्रीलंका ने हसरंगा के स्थान पर दुशाना हेमंथा को टीम में शामिल किया है। हसरंगा अब रिहैब के लिए कोलंबो में हाई परफॉरमेंस सेंटर वापस लौट गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में हसरंगा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 6 विकेट लिए थे। वहीं, आखिरी मैच में 4 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। हसरंगा हाल के समय में चोटों से काफी ज्यादा जूझते हुए नजर आ रहे हैं। अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

 

Advertisement

अपनी चोट को लेकर कही थी ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद हसरंगा ने कहा था, "आखिरकार, इस मैच के बाद मुझे कुछ हफ़्तों का ब्रेक मिल सकता है। मुझे लगता है कि ये चोट ज्यादा बुरी है। मैं उन्हें जल्द आउट करने के लिए ज्यादा गेंदबाजी करना चाहता था। मैं दौड़ नहीं सकता इसलिए मैंने बल्लेबाजी के दौरान बड़े शॉट लगाने की कोशिश की थी,लेकिन मैं आउट हो गया।"

 

हसरंगा स्पिनर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आगामी वनडे सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कीवी तेज गेंदबाज और दूसरे टी20 मैच में हैट्रिक बनाने वाले लॉकी फर्ग्यूसन भी हाल ही में पिंडली की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
SL vs NZ
Advertisement
Advertisement