होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Smriti Mandhana के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया की कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं पहुंच सकी है।
10:06 PM Dec 11, 2024 IST | Shubham Mishra
Smriti Mandhana
Advertisement

Smriti Mandhana World Record: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया की कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं पहुंच सकी है। मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। 109 गेंदों का सामना करते हुए भारतीय बैटर ने 105 रन की धांसू पारी खेली। मंधाना एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जमाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हालांकि, उनकी यह पारी भी भारतीय टीम को तीसरे वनडे में जीत नहीं दिला सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 83 रन से मैदान मारते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

Advertisement

मंधाना के नाम जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अकेले लडा़ई लड़ती हुई नजर आईं। मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 109 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने 14 चौके और एक छक्का जमाया। टीम इंडिया की स्टार बैटर के बल्ले से निकली यह इस साल की चौथी सेंचुरी रही। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जमाए थे, जबकि एक सेंचुरी उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी।

बेकार गई शतकीय पारी

हालांकि, स्मृति मंधाना की शतकीय पारी बेकार गई। भारतीय टीम को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 83 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। एनाबेल सरदलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि एश्ले गार्डनर ने 64 गेंदों पर 50 रन का योगदान दिया। वहीं, ताहिला मैक्ग्रा ने नाबाद 56 रन ठोके। 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 215 रन बनाकर ढेर हो गई। मंधान के बल्ले से 105 रन की धांसू पारी निकली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका। हरलीन देओल ने 39 रन बनाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
INDW vs AUSWsmriti mandhana
Advertisement
Advertisement