इस दिग्गज के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा-पर्थ टेस्ट मैच में मिलना चाहिए मौका
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर सभी कि निगाह टिकी हुई है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लगातार चर्चा हो रही है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन की जगह को लेकर लगातार बहस चल रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि आर अश्विन को पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक खास तर्क भी दिया है।
अश्विन को खेलते हुए देखना चाहते हैं गांगुली
Revsportz को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, "अश्विन के खेलने को लेकर कोई भी बहस नहीं होनी चाहिए। उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में जरूर खेलना चाहिए। वो आप बेस्ट स्पिनर हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा है। उनके खिलाफ अश्विन कारगर साबित हो सकते हैं। हां, आप की टीम ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर भी हैं और दोनों ही बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पहले टेस्ट मैच में आप को अश्विन के साथ उतरना चाहिए।"
घरेलू सरजमीं पर अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है। लेकिन विदेशीं पिचों पर उन्हें प्राइमरी स्पिनर के रूप में नहीं खिलाया। उनकी जगह पर जडेजा को मौका मिलता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है एक बार फिर से जडेजा को मौका मिल सकता है। हालांकि टीम में तीन स्पिनर्स को मौका मिला है।
कुछ ऐसा है अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
अश्विन ने अभी तक कई बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 560.4 ओवर की गेंदबाजी में 42.15 की औसत से 39 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम उन्हें मौका देती है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद